पटना : गंडक और कोसी बराज निर्माण के सूत्रधार जयशंकर ठाकुर का निधन
पटना : जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता प्रमुख जयशंकर ठाकुर का कल रात निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. जयशंकर ठाकुर जल संसाधन विभाग के तेज तर्रार अभियंताओं में शुमार थे, जिन्होंने गंडक बराज एवं कोसी बराज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वे जल संसाधन के अभियंता संवर्ग के प्रथम उपसचिव […]
पटना : जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता प्रमुख जयशंकर ठाकुर का कल रात निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. जयशंकर ठाकुर जल संसाधन विभाग के तेज तर्रार अभियंताओं में शुमार थे, जिन्होंने गंडक बराज एवं कोसी बराज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वे जल संसाधन के अभियंता संवर्ग के प्रथम उपसचिव भी रहे.
जल संसाधन विभाग की कई बहुआयामी तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं परियोजनाओं को लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा से क्रियान्वित कराने में उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए चिंतन एवं मनन जारी रखा. जयशंकर ठाकुर अपने पीछे दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों के साथ एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
अभियंता संवर्ग सहित कई पदाधिकारियों ने जयशंकर ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को दूसरों के लिए अनुकरणीय बताया.
पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सामाजिक सरोकार से अपना लगाव बनाये रखा. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके समस्त परिजनों को संबल प्रदान करें.