Advertisement
पटना : जांच की निगरानी के लिए हाईकोर्ट से आग्रह करेगी सरकार : सुशील मोदी
पटना : विधान परिषद में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करने का आग्रह हाईकोर्ट से अगली तिथि पर सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले में पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही थी. 11 आरोपितों में से 10 को गिरफ्तार किया […]
पटना : विधान परिषद में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करने का आग्रह हाईकोर्ट से अगली तिथि पर सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले में पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही थी. 11 आरोपितों में से 10 को गिरफ्तार किया जा चुका है. विपक्ष इस मामले में भ्रम फैला रहा था. इसलिए मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की मंशा किसी को बचाने व फंसाने की नहीं है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार का सृजन घोटाले व मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले में सीबीआई जांच की मांग से यह साफ हो गया है, जांच एजेंसी पर उनका भरोसा बढ़ा है. उम्मीद है कि रेलवे टेंडर घोटाले व अन्य बेनामी संपत्ति के मामले में अब सीबीआई की कार्रवाई पर लालू परिवार यह नहीं कहेगा कि सीबीआई ने राजनीतिक दुर्भावना व बदले की भावना से उन्हें फंसा दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास किसी मंत्री को लेकर कोई सबूत है तो उसे प्रस्तुत करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement