profilePicture

पटना : छेड़खानी का विरोध करने पर लफंगों ने केंद्रीय विद्यालय के गेट पर दिनदहाड़े पिता को पीटा

पुलिस ने पहले टरकाया बाद में अधिकारियों के संज्ञान लेने पर केस दर्ज पटना : पत्रकार नगर थाने के केंद्रीय विद्यालय के गेट पर लफंगों ने नवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी की. जब छात्रा के पिता ने इसका विरोध किया, तो लफंगों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर उनकी जम कर पिटाई कर दी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 6:38 AM
an image
पुलिस ने पहले टरकाया बाद में अधिकारियों के संज्ञान लेने पर केस दर्ज
पटना : पत्रकार नगर थाने के केंद्रीय विद्यालय के गेट पर लफंगों ने नवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी की. जब छात्रा के पिता ने इसका विरोध किया, तो लफंगों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर उनकी जम कर पिटाई कर दी. घटना के समय मौजूद लोगों ने भी न तो बचाने की कोशिश और न ही लफंगों को रोका. घटना को अंजाम देकर लफंगे फरार हो गये.
छात्रा के पिता पत्रकार नगर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने भी उनकी तत्काल कोई मदद नहीं की. उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि लफंगों का जमावड़ा होने को लेकर पुलिस को पहले ही पत्र दिया जा चुका है. मामले की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को हुई. उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद शाम को लिखित शिकायत ली गयी और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना स्थल के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है.
छात्रा को घर ले जाने के लिए पहुंचे थे पिता
छात्रा कुम्हरार इलाके की रहने वाली है. उसके पिता एलआईसी में विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. पिता गुरुवार को 12 बजे स्कूल पहुंचे और अपनी बेटी को लेकर जाने लगे. वहां पहले से ही बाइक लगा कर खड़े 15 से 20 साल उम्र के युवकों में से एक ने छात्रा से छेड़खानी की. पिता ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version