सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार का विवादित ऑडियो वायरल
पटना : सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. सोशल मीडिया में एक आॅडियो वायरल हुआ है, जिसमें किसी मंच के संबोधन में कहा जा रहा है कि अगर बिहार की पुलिस उन्हें हाथ भी लगा देगी, तो वह ईंट-से-ईंट बजा देंगे. हालांकि यह ऑडियो आनंद कुमार का ही है, […]
पटना : सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. सोशल मीडिया में एक आॅडियो वायरल हुआ है, जिसमें किसी मंच के संबोधन में कहा जा रहा है कि अगर बिहार की पुलिस उन्हें हाथ भी लगा देगी, तो वह ईंट-से-ईंट बजा देंगे. हालांकि यह ऑडियो आनंद कुमार का ही है, इसका कोई प्रमाण नहीं है, प्रभात खबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ऑडियो आनंद कुमार का ही है. पटना पुलिस ने भी इस मामले पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. इससे पहले कोतवाली में उनके खिलाफ स्टेशन डायरी में इंट्री हुई थी.
आनंद कुमार ने कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया था और पुलिसवालों से अभद्र व्यवहार किया था. दरअसल साइबर क्राइम के एक मामले में पुलिस ने सुपर-30 के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए आनंद कुमार कोतवाली पहुंचे थे. पुलिस द्वारा नहीं छोड़े जाने पर उन्होंने हंगामा किया था. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर आरोपित को नहीं छोड़ा गया, तो वह सुसाइड कर लेंगे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने स्टेशन डायरी में इंट्री की थी. अब वायरल हुआ ऑडियाे सुर्खियों में है.