profilePicture

नेपाल में खपायी जा रहीं चोरी की गाड़ियां, राजू गैंग के दो वाहन चोर पकड़े गये

पटना : मोतिहारी में अपराध का ककहरा सीखने वाला राजू कुमार और उसका गैंग अब पटना में सक्रिय हो गया है. पुलिस ने राजू के गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. इसमें शातिर अपराधी गौतम कुमार भी शामिल है. बीते वर्ष गौतम कुमार ने घोड़ासहन, मोतिहारी में एक युवक को गोली मार दी थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 1:15 AM

पटना : मोतिहारी में अपराध का ककहरा सीखने वाला राजू कुमार और उसका गैंग अब पटना में सक्रिय हो गया है. पुलिस ने राजू के गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. इसमें शातिर अपराधी गौतम कुमार भी शामिल है. बीते वर्ष गौतम कुमार ने घोड़ासहन, मोतिहारी में एक युवक को गोली मार दी थी, इसके अलावा छितौनी में भी एक केस में वांछित था. गौतम के साथ अखिलेश भी पकड़ा गया है.

पीरबहोर थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पकड़े जाने के बाद लंबी पूछताछ हुई है. दोनों की निशानदेही पर पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है. सूत्रों की मानें, तो वहां से पुलिस ने एक गैराज से करीब आधा दर्जन दो पहिया वाहनों को बरामद किया है. सभी गाड़ियां चोरी की हैं. पटना और मोतिहारी की चुरायी गयी गाड़ियों को मुजफ्फरपुर में बेचा गया था. पुलिस को अभी इस मामले में और इनपुट मिला है. पुलिस बड़े भंडाफोड़ में जुटी हुई है, भारी संख्या में चोरी की गाड़ियों के बरामद होने की संभावना है.

मोतिहारी की गाड़ियां पटना में खप रहीं : पटना पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि राजू के गैंग के सदस्य मोतिहारी में चोरी की गयी गाड़ियों को पटना और मुजफ्फरपुर में खपा देते हैं. इन गाड़ियों के पार्ट-पुर्जों को अलग करके बेच दिया जाता है. वहीं पटना और अन्य जिलों से चोरी की गयी गाड़ियों को नेपाल में खपाया जाता है. यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था. पीरबहोर पुलिस द्वारा गौतम और अखिलेश के पकड़े जाने के बाद अन्य नये खुलासे की संभावना बनी हुई है.
मोतिहारी में भी गिरफ्तारी के लिए हुई है छापेमारी
राजू गैंग के दो सदस्यों के पकड़े जाने के बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. पटना पुलिस की एक टीम मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है, तो दूसरी टीम मोतिहारी पहुंची हुई है. वहां कुछ लोगाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. राजू की भी तलाश की जा रही है. इस मामले में सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी का कहना है कि अभी इस केस में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version