नेपाल में खपायी जा रहीं चोरी की गाड़ियां, राजू गैंग के दो वाहन चोर पकड़े गये
पटना : मोतिहारी में अपराध का ककहरा सीखने वाला राजू कुमार और उसका गैंग अब पटना में सक्रिय हो गया है. पुलिस ने राजू के गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. इसमें शातिर अपराधी गौतम कुमार भी शामिल है. बीते वर्ष गौतम कुमार ने घोड़ासहन, मोतिहारी में एक युवक को गोली मार दी थी, […]
पटना : मोतिहारी में अपराध का ककहरा सीखने वाला राजू कुमार और उसका गैंग अब पटना में सक्रिय हो गया है. पुलिस ने राजू के गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. इसमें शातिर अपराधी गौतम कुमार भी शामिल है. बीते वर्ष गौतम कुमार ने घोड़ासहन, मोतिहारी में एक युवक को गोली मार दी थी, इसके अलावा छितौनी में भी एक केस में वांछित था. गौतम के साथ अखिलेश भी पकड़ा गया है.
पीरबहोर थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पकड़े जाने के बाद लंबी पूछताछ हुई है. दोनों की निशानदेही पर पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है. सूत्रों की मानें, तो वहां से पुलिस ने एक गैराज से करीब आधा दर्जन दो पहिया वाहनों को बरामद किया है. सभी गाड़ियां चोरी की हैं. पटना और मोतिहारी की चुरायी गयी गाड़ियों को मुजफ्फरपुर में बेचा गया था. पुलिस को अभी इस मामले में और इनपुट मिला है. पुलिस बड़े भंडाफोड़ में जुटी हुई है, भारी संख्या में चोरी की गाड़ियों के बरामद होने की संभावना है.