13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन, सुशील मोदी ने शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

पटना : नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों की याद में कृष्णा मेमोरियल हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभउपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शहीद के परिवारवालों को सहायता राशि और शॅाल देकर सम्मानित किया. सुशील मोदी ने अथमलगोला प्रखंड […]

पटना : नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों की याद में कृष्णा मेमोरियल हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभउपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शहीद के परिवारवालों को सहायता राशि और शॅाल देकर सम्मानित किया. सुशील मोदी ने अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा गांव के शहीद विनोद कुमार सिंह की पत्नी को इस मौके पर सम्मानित किया.

विनोद कुमार सिंह नक्सली हमले में चुनाव की ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे. इस सम्मान के बाद शहीद विनोद कुमार सिंह के परिवारवालों ने खुशी जाहिर की. साथ ही राज्य सरकार से मांग की कि रामनगर दियारा गांव में ही शहीद के नाम पर प्रतिमा लगायी जाये और गांव के विकास से जुड़ी योजनाएं शुरू की जाये. शहीद के परिवारवालों का कहना है कि राज्य सरकार ऐसे परिवारवालों के लिए ऐसी योजनाओं की भी शुरुआत करे जिससे उनकी जिंदगी में आर्थिक तंगी जैसे हालात में मदद मिल सके.

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के १५ शहीदों के परिवारवालों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे शहीदों पर उन्हें गर्व है. सुशील मोदी ने कहा कि नक्सली समस्या को उनकी सरकार जड़ मूल से खत्म कर देगी. इस कार्यक्रम का आयोजन नूतन चर्चा नाम की संस्था ने किया. ये संस्था तीनवर्षों से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस खास कार्यक्रम में विधायक देवेश चंद्र ठाकुर की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में विधायक श्याम रजक भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें