पीयू में नामांकन का आखिरी मौका, तीन तक आवेदन

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी यूजी-पीजी जेनरल कोर्स, वोकेशनल कोर्स में कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन के लिए तीन अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे. इसमें छात्र खाली बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. वैसे छात्र जिन्होंने एंट्रेंस टेस्ट पास किया है लेकिन किसी कारणवश उनका नामांकन नहीं हुआ तो वे तीन अगस्त तक इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 1:52 AM

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी यूजी-पीजी जेनरल कोर्स, वोकेशनल कोर्स में कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन के लिए तीन अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे. इसमें छात्र खाली बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. वैसे छात्र जिन्होंने एंट्रेंस टेस्ट पास किया है लेकिन किसी कारणवश उनका नामांकन नहीं हुआ तो वे तीन अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. खाली सीटों को भरने के लिए इस बार विवि तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, इसलिए कॉलेजों को कई तरह की छूट दी जा रही है.

किसी कारणवश छात्र काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए या अंतिम तिथि में ऑनलाइन राशि जमा नहीं कर पाये और नामांकन लेने से चूक गये तो उन्हें एक और मौका दिया जायेगा. इसी तरह किसी छात्र ने सिर्फ एक ही कॉलेज का ऑप्शन चुना था जबकि दूसरे कॉलेजों में सीटें खाली बची हैं तो वह उसके लिए भी आवेदन कर सकता है. उसे बस कॉलेज फॉर्म का शुल्क 300 रुपया एडमिशन के वक्त फीस के साथ देना होगा. यहां बतातें चलें कि सबसे अधिक सीटें बीएन कॉलेज में खाली हैं. यहां आर्ट्स के साथ साइंस विषयों में भी सीटें खाली हैं. वहीं पीजी के मानविकी विषयों जैसे हिंदी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत आदि में सीटें खाली हैं. कुछ अन्य संकायों में भी सीटें खाली हैं. इसी प्रकार कुछ वोकेशनल कोर्स में भी सीटें खाली रह गयी हैं. छात्र इन सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

छात्रों को फायदा
तीन अगस्त को आवेदन जमा हो जाने के बाद छह अगस्त तक हर हाल में छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग कर ली जायेगी. वहीं आठ अगस्त तक हर हाल में नामांकन को पूरा कर लेना है, क्योंकि 8 जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि थी और यूजीसी का नियम है कि नामांकन की अंतिम तिथि के बाद एक महीने के भीतर कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन को पूरा कर लेना है. इसलिए इसके बाद फिर छात्रों के पास नामांकन का कोई दूसरा मौका नहीं रहेगा. छात्र इस अंतिम मौके का फायदा उठा सकते हैं.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

Next Article

Exit mobile version