घर से बाहर जाने से रोका तो बेटे ने खुद को मारी गोली

पिस्टल, मोबाइल व अन्य सामान जब्त कर लिया पिता उमेश्वर झा व मां की हालत हो गयी खराब पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर 8 बी में रिटायर्ड दारोगा उमेश्वर झा के बेटे 28 वर्षीय सौरभ कुमार ने रविवार की शाम चार बजे पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:00 AM

पिस्टल, मोबाइल व अन्य सामान जब्त कर लिया

पिता उमेश्वर झा व मां की हालत हो गयी खराब
पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर 8 बी में रिटायर्ड दारोगा उमेश्वर झा के बेटे 28 वर्षीय सौरभ कुमार ने रविवार की शाम चार बजे पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उसने नाईन एमएम पिस्टल से अपनी कनपटी में गोली मार ली. इसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसने इस घटना को अपने मां-पिता के सामने ही अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण दल-बल के साथ पहुंचे और घटना स्थल से पिस्टल, मोबाइल व अन्य सामान को जब्त कर लिया. साथ ही सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर, घटना के बाद पिता उमेश्वर झा व मां की हालत खराब हो गयी. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मामला सुसाइड का है. उसके पास से जो हथियार मिला है, वह अवैध है.
हथियार के संबंध में छानबीन की जा रही है कि उसने कहां से लाया था. इसके साथ ही छात्र की संगति के संबंध में भी जांच की जा रही है कि उसकी दोस्ती किन-किन लोगों से थी? उन्होंने बताया कि सौरभ नशे का आदी था. उसने गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली है.
बरामद हथियार है अवैध : पुलिस ने घटना स्थल से जो हथियार बरामद किया है वह अवैध है. हथियार बरामद होने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि उसने हथियार कहां से लाया? यह स्पष्ट है कि उसे किसी अपराधी दोस्त ने ही वह हथियार दी होगी? अब पुलिस उसके दोस्तों को खोजने में लगी है. इसके लिए सौरभ के मोबाइल फोन का पुलिस सीडीआर को निकाल रही है. पुलिस यह जानने की काेशिश में है कि एक सप्ताह के अंदर उसकी किससे-किससे बात हुई थी?
गुस्से में कर ली खुदकुशी
बताया जाता है कि सौरभ कुमार नशे का आदी था. वह शाम चार बजे अपनी बुलेट बाइक को लेकर कहीं जाने लगा. इसी बीच उसके पिता ने रोका कि पानी हो रहा है, कहां जाओगे. इसके बाद उसने पिता से बहस की और दौड़ कर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में पहुंचा. उसने कमरे में पहले से रखे पिस्टल को निकाला और जब तक उसकी मां उसे रुकने के लिए कहती, तब तक उसने पिस्टल से फायर कर खुदकुशी कर ली.

Next Article

Exit mobile version