22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूटे हुए अभ्यर्थियों की एक व दो अगस्त को होगी काउंसेलिंग

पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन काउंसेलिंग के दौरान जिनकी काउंसेलिंग छूट गयी है तो वे एक व दो अगस्त को काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. 27 व 28 जुलाई को जिनकी काउंसेलिंग छूटी है वह एक अगस्त को तथा 29 व 30 अगस्त को जिनकी काउंसेलिंग छूटी है, उन्हें दो अगस्त को बुलाया […]

पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन काउंसेलिंग के दौरान जिनकी काउंसेलिंग छूट गयी है तो वे एक व दो अगस्त को काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. 27 व 28 जुलाई को जिनकी काउंसेलिंग छूटी है वह एक अगस्त को तथा 29 व 30 अगस्त को जिनकी काउंसेलिंग छूटी है, उन्हें दो अगस्त को बुलाया गया है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चौथे दिन भी सबसे अधिक संख्या में छात्रों को मूल प्रमाण पत्र का ही संकट रहा.
विवि से प्रमाण पत्र नहीं मिलने की बात कह रहे छात्र : छात्र लगातार विवि से मूल प्रमाणपत्र नहीं मिलने की बात कह रहे हैं. उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर काउंसेलिंग में सेलेक्शन नहीं हो रहा है और आठ अगस्त को सर्टिफिकेट के साथ दोबारा बुलाया गया है. हालांकि इस मामले पर विचार चल रहा है और इसे जल्द ही नामांकन बोर्ड में रखा जायेगा. वहीं राजभवन से भी इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे जा रहे हैं. संभव है कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जायेगा और उसे सार्वजनिक किया जायेगा. अभी फिलहाल 31 मार्च, 2017 से पहले का प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं स्वीकार किया जा रहा है. ऐसे छात्र अपने-अपने विश्वविद्यालयों की दौड़ लगा रहे हैं.
आज जारी होगी कॉलेजों की सूची, सेलेक्शन से जुड़े पत्र कर सकते हैं डाउनलोड
जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो गया है अब उन्हें एक अगस्त से च्वाइस फिलिंग करनी है. 31 जुलाई को कॉलेजों की सूची जारी कर दी जायेगी. इसमें छात्र कुल दस कॉलेज राज्यभर से चुन सकेंगे. नोडल ऑफिसर एसपी सिन्हा ने बताया कि कॉलेजों की सूची मंगलवार को जारी कर दी जायेगी.
एक अगस्त से छात्र इसे देखकर कॉलेजों को च्वाइस के रूप में चुन सकेंगे. छात्रों द्वारा चुने गये च्वाइस पर उनके अंकों व आरक्षण के आधार पर उन्हें कॉलेजों का एलॉटमेंट किया जायेगा. सेलेक्टेड छात्रों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी जायेगी. छात्र अपने सेलेक्शन से जुड़े पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे ले जाकर संबंधित कॉलेज में 9 से 12 अगस्त के बीच नामांकन ले सकेंगे. 13 अगस्त से क्लास शुरू हो जायेगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सूची आठ अगस्त को वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. वहीं कॉलेजों को भी यह सूची भेज दी जायेगी. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी सूची भी जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें