सड़कों का पानी मंडी की दुकानों व घरों में आया, बढ़ी परेशानी
पटना सिटी : बारिश से सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी, वहीं जलजमाव भी कायम है. कुछ मुहल्लों में तो बरसात का जमा पानी घरों में घुस गया है. शाहगंज, महावीर कॉलोनी, संदलपुर, मुसल्लहपुर हाट, चाई टोला, लोहरवा गली, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, श्याम मंदिर बहादुरपुर रामपुर संप हाउस से शनिचरा मोड़ तक की स्थिति […]
पटना सिटी : बारिश से सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी, वहीं जलजमाव भी कायम है. कुछ मुहल्लों में तो बरसात का जमा पानी घरों में घुस गया है. शाहगंज, महावीर कॉलोनी, संदलपुर, मुसल्लहपुर हाट, चाई टोला, लोहरवा गली, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, श्याम मंदिर बहादुरपुर रामपुर संप हाउस से शनिचरा मोड़ तक की स्थिति नारकीय हो गयी है. फलों की थोक मंडी बाजार समिति मुसल्लहपुर में भी बारिश के बाद पानी जमा होने से केला मंडी के दुकानों में पानी घुसा है. किराना मंडी मारूफगंज में भी जलजमाव की समस्या कायम है. दर्जनों मुहल्ला में सड़कों पर एक से दो फुट पानी जमा रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजेंद्र नगर
रोड नंबर एक व दो में बनी है समस्या
बांकीपुर अंचल के पूरे राजेंद्र नगर के साथ-साथ जनक किशोर रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बिड़ला मंदिर रोड, दरियापुर, पुराना अरविंद महिला कॉलेज रोड, कदमकुआं, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, लंगर टोली, बिहारी साव लेन, स्टेडियम के समीप आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. राजेंद्र नगर रोड नंबर एक व दो में बने मकानों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुसा हुआ है. हालांकि, पानी निकालने को लेकर 22 एचपी के डीजल पंप व वैकल्पिक नाले बनाये जा रहे हैं, ताकि रात भर में पानी निकासी पूरी की जा सके.
कंकड़बाग
नहीं निकला है पानी
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के इंदिरा नगर, संजय गांधी नगर, रामलखन पथ, विग्रहपुर, चांगर, अशोक नगर और आरएमएस कॉलोनी में जलजमाव की समस्या बनी थी और बारिश खत्म होने के बाद भी इन इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी है. इंदिरा नगर, चांगर और विग्रहपुर आदि इलाकों की भयावह स्थिति है और इन इलाकों में रहनेवाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. वहीं, सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जमा है, जिससे लोगों को परेशान है.
वार्ड व आईसीयू से निकला पानी
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग (मेडिसिन) में 48 घंटों से जलजमाव के कारण मरीजों को हो रही परेशानी सोमवार को दूर हो गयी. अस्पताल परिसर से पानी निकाला लिया गया है और वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि आईसीयू में भर्ती पांच मरीजों को सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि मेडिसिन विभाग के पैथोलॉजी में जांच बंद कर दिया गया है. दरअसल जांच में उपयोग आने वाली मशीन में पानी से करंट आ रहा था. अस्पताल परिसर के साथ-साथ अधीक्षक, उपाधीक्षक कार्यालय के पास जमा पानी को भी निकाला गया है.