थमी, पर कई इलाकों में कैद कर गयी जिंदगी
पटना : दो दिनों की बारिश के बाद सोमवार को मौसम ने राहत दी. सुबह मामूली फुहार के बाद बारिश नहीं हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. शाम को हल्की धूप भी निकली. मौसम केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बारिश हो सकती […]
पटना : दो दिनों की बारिश के बाद सोमवार को मौसम ने राहत दी. सुबह मामूली फुहार के बाद बारिश नहीं हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. शाम को हल्की धूप भी निकली. मौसम केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई. शहर का अधिकतम तापमान 30 जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना नहीं है.
इधर पिछले तीन दिनों से राजधानी में लगातार भारी बारिश हुई है. इसके चलते राजधानी के दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या भी पैदा हो गयी है. हालात यह हैं कि दर्जनों इलाकों में घरों में पानी घुसा हुआ है. फिलहाल सोमवार को बारिश नहीं होने से जलजमाव वाले इलाके से पानी निकासी की कवायद तेज हुई है. इसके बावजूद जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिली है. हालांकि, निचले इलाके से पानी निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थायी नाला बनाने के साथ-साथ डीजल पंप लगाये गये हैं.