रेलवे टेंडर में लालू प्रसाद ने करोड़ों के वारे-न्यारे किये : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य 14 आरोपितों को समन जारी किया है. इस समन से यह साबित हो गया है कि रेलवे टेंडर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 6:49 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य 14 आरोपितों को समन जारी किया है. इस समन से यह साबित हो गया है कि रेलवे टेंडर में अधिकारियों से मिलकर कैसे लालू परिवार ने करोड़ों के व्यारे-न्यारे किये हैं.
भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद के परिवार का नाम अब तक हुए घोटालों में एक और घोटाले से जुड़ गया है. इस घोटाले में तेजस्वी खुद दोषी हैं. तेजस्वी यादव यह बताएं कि महज 10-12 साल के थे तभी से कैसे घोटाला करने लगे थे. 29 साल की उम्र में 15 हजार करोड़ के मालिक बन गये. तेजस्वी यादव अपने समर्थकों के बीच यह बताएं कि बिना नौकरी, व्यवसाय, उद्योग किये वह इतने अमीर कैसे बने.

Next Article

Exit mobile version