21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश भाजपा का विस्तार, चार उपाध्यक्ष व पांच मंत्री बनाये गये

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपनी कमेटी का विस्तार किया है. कमेटी में उन्होंने 14 नये लोगों को शामिल किया है. इसमें दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल हैं. नये लोगों में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखा गया है. पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, पूर्व सांसद पुतुल सिंह, […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपनी कमेटी का विस्तार किया है. कमेटी में उन्होंने 14 नये लोगों को शामिल किया है. इसमें दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल हैं. नये लोगों में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखा गया है. पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, पूर्व सांसद पुतुल सिंह, अनिल शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है.
राम नारायण मंडल के मंत्री बनने से उपाध्यक्ष और कृष्ण कुमार ऋषि के मंत्री बनने से प्रदेश मंत्री का एक-एक पद खाली था. राय ने अपनी टीम में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित जगन्नाथ ठाकुर, गनौरी मांझी, भीम साहू और उमेश प्रसाद विश्वकर्मा को प्रदेश मंत्री, विधायक जीवेश मिश्र व मनोज शर्मा सहित अजीत चौधरी और निखिल आनंद को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा संजय सिंह को अध्यक्षीय कार्यालय, प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग का संयोजक बनाया गया है.
अब कमेटी में 14 उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री व 15 मंत्री हो गये हैं. पुतुल सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं. नीतीश मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र के पुत्र और सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि टीम विस्तार में सामाजिक समीकरण के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है.
मनोज बने औरंगाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मनोज कुमार को औरंगाबाद जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है. अब तक ये अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. राय ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष दशरथ मेहता का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार ने जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें