सी-विजिल एप से होगी आदर्श आचार संहिता की निगरानी
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत करना अधिक आसान होगा. कोई भी व्यक्ति ‘सी-विजिल’ एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या वीडियो भेज कर शिकायत कर सकेगा. इन शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित कर शिकायतकर्ता को एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी दी […]
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत करना अधिक आसान होगा. कोई भी व्यक्ति ‘सी-विजिल’ एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या वीडियो भेज कर शिकायत कर सकेगा. इन शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित कर शिकायतकर्ता को एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी दी जायेगी.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम एवं राजस्थान के विधानसभा चुनावों में इसके इस्तेमाल की योजना बनायी है.
शिकायत दर्ज कराने को नहीं लगानी होगी दौड़ : इस एप का इस्तेमाल कर आचार संहिता उल्लंघन की घटना मिनट भर में रिपोर्ट की जा सकेगी. शिकायतकर्ता आचार संहिता उल्लंघन की एक तस्वीर क्लिक कर या अधिक से अधिक दो मिनट की वीडियो रिकॉर्ड कर अपलोड करेंगे. जियो टैगिंग से लोकेशन खुद ब खुद ट्रेस हो जायेगा. शिकायत दर्ज होते ही शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी प्राप्त होगा, जिससे वह अपने मोबाइल पर आगे की कार्रवाई को जान सकेंगे. इनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी.