बिहार : महात्मा गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ कर गंगा में गिरी स्कॉर्पियो
पटना : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 36-38 के पास पुल की रेलिंग तोड़ कर स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी. घटना की मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से उफनती गंगा के पानी में डूब चुके वाहन की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता […]
पटना : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 36-38 के पास पुल की रेलिंग तोड़ कर स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी. घटना की मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से उफनती गंगा के पानी में डूब चुके वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
Patna: An SUV reportedly carrying four people overturned on Gandhi Setu bridge near Pillar no. 38 and fell in Ganga river. Police, National Disaster Response Force (NDRF) and State Disaster Response Force (SDRF) officials present at the spot. #Bihar pic.twitter.com/gZ8eqzOfZj
— ANI (@ANI) July 31, 2018
बताया जाता है कि हाजीपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण घटना घटी है. सूचना पाकर मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील व अन्य अधिकारी पहुंच गये हैं. पुलिस का कहना है कि वाहन पर कितने लोग सवार है. यह पानी से वाहन निकलने पर ही पता चल पायेगा.