बिहार की NDA सरकार की विफलताओं का जीतनराम मांझी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, ….जानें क्या लिखा रिपोर्ट कार्ड में
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को सूबे की एनडीए सरकार की सालभर के कार्यों की विफलताओं पर रिपोर्ट पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड में रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को सूबे की एनडीए सरकार की सालभर के कार्यों की विफलताओं पर रिपोर्ट पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड में रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रिपोर्ट कोर्ड जारी करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले एक साल से कोई काम नहीं किया, इसलिए कोई रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं किया. साथ ही कहा कि रिपोर्ट कार्ड के जरिये हमने सरकार की विफलताओं को उजागर किया है. रिपोर्ट कार्ड के मुख्य पेज पर उन्होंने ”दंगाइयो की बहार है नीतीश कुमार है” अंकित किया है.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान को दलितों से कोई लेना देना नहीं है. रामविलास पासवान कुछ बोलते हैं, जबकि उनके बेटे चिराग पासवान कुछ और बोलते हैं.