पटना : तेजस्वी का आंदोलन शुरू होने के पहले हो जाता है धराशायी : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के राजनीति का तरीका भी अजीबोगरीब है. वह बड़े जोश-खरोश के साथ आंदोलन तो शुरू करते हैं, लेकिन आंदोलन शुरू करने से पहले ही वह धराशायी हो जाता है. वे या तो डर गये हैं या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 8:32 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के राजनीति का तरीका भी अजीबोगरीब है. वह बड़े जोश-खरोश के साथ आंदोलन तो शुरू करते हैं, लेकिन आंदोलन शुरू करने से पहले ही वह धराशायी हो जाता है. वे या तो डर गये हैं या फिर उनका स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट अब मर गया है. दुनिया को बदलने निकले थे और दो कदम भी नहीं चले कि गिर गये. साइकिल मार्च को उन्होंने मौसम की वजह से रद्द नहीं किया.
साइकिल मार्च को इसलिए रद्द करना पड कि उसमें जनता पूछती कि रेलवे टेंडर में लालू प्रसाद के साथ मिलकर घपला-घोटाला क्यों किया.सिंह ने कहा कि राजद नेता के लिए कुछ कर गुजरने का मौसम नहीं, मन चाहिए. उनमें कुछ करने का जज्बा है ही नहीं.
उनको खुद की राजनीति में कोई दखलअंदाजी पसंद नहीं है. यही वजह रही कि जब तेजप्रताप यादव साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे तो साइकिल मार्च को रद्द कर दिया. तेजप्रताप यादव यदि साइकिल यात्रा में शामिल होते तो आपकी कोई वैल्यू नहीं रह जाता.

Next Article

Exit mobile version