14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से उपमुख्यमंत्री ने की शिष्टाचार मुलाकात

पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी पौधारोपण कराये जाने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने उन्हें जानकारी दी कि वे गुरुवार को राजभवन परिसर में पौधारोपण करेंगे. कुलपतियों की पिछली बैठक में ही ‘हर […]

पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी पौधारोपण कराये जाने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने उन्हें जानकारी दी कि वे गुरुवार को राजभवन परिसर में पौधारोपण करेंगे. कुलपतियों की पिछली बैठक में ही ‘हर परिसर, हरित परिसर’ कार्यक्रम के तहत वन एवं पर्यावरण विभाग से समन्वय बनाते हुए पौधारोपण कराने को कहा गया है.
घुसपैठियों के वोट से राज करने की मंशा रखने वाले बेनकाब हो रहे हैं: मोदी : सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि घुसपैठियों के वोट से राज करने की मंशा रखने वाले बेनकाब हो रहे हैं. कांग्रेस, राजद और वाम दल वोट के लिए घुसपैठियों के हिमायती बने हैं. जिन लोगों ने घुसपैठियों को फर्जी तरीके से भारतीय नागरिकता दिलाने और वोटर बनाने में उनकी मदद कर देश के साथ विश्वासघात किया, वे ही राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का विरोध कर रहे हैं.
एनबीएफसी के मामले पर बैठक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में नन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) के मामले पर बैठक हुई. इस दौरान एनबीएफसी सहारा समूह को सख्त चेतावनी दी गयी कि वे 15 दिनों में ग्राहकों या जमाकर्ताओं के पैसे वापस करना शुरू कर दे. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसकी संपत्ति को सरकार जब्त कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें