पटना : पीएमसीएच के नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में 2018 में पढ़ने आये एमबीबीएस छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा व अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद की तरफ से स्टाफ का परिचय छात्रों से करवाया गया. अधीक्षक व प्रिंसिपल ने छात्रों से क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में 2018 में पढ़ने आये एमबीबीएस छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा व अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद की तरफ से स्टाफ का परिचय छात्रों से करवाया गया. अधीक्षक व प्रिंसिपल ने छात्रों से क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान रखने पर बल दिया. साथ ही छात्रों को टाइम टेबल, परीक्षाओं और स्कॉलरशिप व स्कूल और लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर सीनियर व जूनियर छात्र सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व टीचर मौजूद थे.
रैगिंग पर होगी कार्रवाई : छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन को प्राथमिकता दी जायेगी. अगर रैगिंग का मामला आता है, तो दोषी छात्रों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नये बैच के छात्रों को सबसे पहले एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करायी जायेगी. अवसर पर छात्र-छात्राओं को डॉ राजीव कुमार सिंह ने चरक शपथ दिलायी. कार्यक्रम में डॉ अभिजीत सिंह, रणजीत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.