पटना : अस्पताल में प्रोन्नति से दूर होगी फैकल्टी की कमी
संयुक्त सचिव ने बैठक कर कमियों को जाना पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ कौशल किशोर निरीक्षण करने को पहुंचे थे. प्रधान सचिव के निर्देश पर बीते दिनों मेडिसिन विभाग व अस्पताल में हुए जलजमाव की स्थिति का आकलन करने पहुंचे संयुक्त सचिव ने मेडिसिन […]
संयुक्त सचिव ने बैठक कर कमियों को जाना
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ कौशल किशोर निरीक्षण करने को पहुंचे थे. प्रधान सचिव के निर्देश पर बीते दिनों मेडिसिन विभाग व अस्पताल में हुए जलजमाव की स्थिति का आकलन करने पहुंचे संयुक्त सचिव ने मेडिसिन विभाग व अस्पताल के संप हाउस का भी निरीक्षण कर जलजमाव के कारणों को तलाशा. संयुक्त सचिव ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए योजना बना कर कार्य कराया जायेगा. फैकल्टी की कमी को प्रोन्नति से दूर की जायेगी. मैन पावर की कमी को दूर करने की दिशा में विभाग की ओर से कार्य कराया जा रहा है.
संयुक्त सचिव ने एमबीबीएस की सौ से डेढ़ सौ सीट करने की योजना पर कहा कि पहले अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त व बेहतर किया जायेगा. इसके बाद सीटों की संख्या बढ़ायी जायेगी. निरीक्षण के उपरांत संयुक्त सचिव ने विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में विभागाध्यक्षों से कमियों की जानकारी ली. साथ ही सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा. निरीक्षण में उनके साथ कॉलेज प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद, अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर, उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्णा, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता अमरजीत के साथ विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे.
इस दरम्यान विभागाध्यक्षों ने कमियों व मशीन की खराबी से भी अवगत कराया. बताते चलें कि बीते शुक्रवार से हुई मूसलधार बारिश के उपरांत अस्पताल परिसर के साथ मेडिसिन विभाग के आईसीयू व वार्ड में भी पानी जमा हो गया था.