पटना : अक्तूबर में आयेगी वित्त आयोग की टीम
पटना : बिहार के दौरे पर 15वीं वित्त आयोग की टीम के आने का फिर से कार्यक्रम तय हुआ है. इस बार 15वीं वित्त आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 3 से 6 अक्तूबर के बीच आने की इच्छा जतायी है. इस पर राज्य सरकार की तरफ से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के […]
पटना : बिहार के दौरे पर 15वीं वित्त आयोग की टीम के आने का फिर से कार्यक्रम तय हुआ है. इस बार 15वीं वित्त आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 3 से 6 अक्तूबर के बीच आने की इच्छा जतायी है. इस पर राज्य सरकार की तरफ से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद ही वहां से वित्त आयोग अपना पूरा विस्तृत कार्यक्रम भेजेगा. इस बार वित्त आयोग चार दिवसीय दौरे पर आ रहा है. इसमें पहले दिन मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
इस दौरान राज्य सरकार अपनी मांग-पत्र प्रस्तुत करेगी और राज्य की पूरी मांग और जरूरतों का खाका खिंचा जायेगा. यह बैठक सबसे महत्वपूर्ण होगी, जिसमें लगभग यह तय हो जायेगा कि राज्य को इस बार कितना अतिरिक्त धन मिलेगा. दूसरे दिन यह टीम स्थानीय निकायों और सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. तीसरे दिन व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. चौथे दिन टीम राजगीर, नालंदा जैसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगी. 15वीं वित्त आयोग की टीम में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के शामिल होने की संभावना है.