पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल अगस्त माह में ही आरा-सासाराम रेल लाइन के विद्युतीकरण की 91.29 करोड़ रुपये की सौगात का विधिवत शिलान्यास करेंगे. इस कार्य को अगले साल अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी नजर ‘धान का कटोरा’ कहे जानेवाले इस शाहाबाद क्षेत्र पर है. इस क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं दी हैं.
उन्होंने कहा कि 97 किलोमीटर लंबे आरा-सासाराम रेलवे लाइन की विद्युतीकरण एस्टीमेट बीते वित्तीय वर्ष में ही बना था. पहले चरण में आरा से विक्रमगंज के बीच 50 किलोमीटर रेल लाइन के विद्युतीकरण का लक्ष्य तय किया गया है.