पटना : गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में प्रशासनिक कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी. सरकार ने चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की खंडपीठ को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की बात बतायी. साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के संबंध में भी अदालत को सरकार ने जानकारी दी.
मालूम हो कि गोपालगंज के खजूरबानी में 15 और 16 अगस्त, 2016 को जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी. प्रशासन की तरफ से 12 पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गयी थी.