गंगा में डूबने से युवक की मौत

बाढ़ : स्थानीय पोस्ट ऑफिस घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान चार युवक डूबने लगे, जिनमें तीन तो बच गये, लेकिन चौथा डूब गया. जानकारी के अनुसार बाढ़ बजार स्थित विवाह भवन में शुक्रवार की रात शादी में शामिल होने के लिए ये लोग आये हुए थे. स्थानीय महम्मदपुर निवासी प्रिंस अपने दोस्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 5:54 AM

बाढ़ : स्थानीय पोस्ट ऑफिस घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान चार युवक डूबने लगे, जिनमें तीन तो बच गये, लेकिन चौथा डूब गया. जानकारी के अनुसार बाढ़ बजार स्थित विवाह भवन में शुक्रवार की रात शादी में शामिल होने के लिए ये लोग आये हुए थे. स्थानीय महम्मदपुर निवासी प्रिंस अपने दोस्तों के साथ शनिवार की दोपहर तीन बजे गंगा नदी में स्नान करने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट पहुंचा. स्नान के दौरान ये लोग डूबने लगे.

दो युवक किसी तरह बच कर निकल गये, जबकि प्रिंस को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन चौथा युवक डूब गया. घंटों मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर लिया गया. मृतक की शिनाख्त पटना निवासी अभिषेक कुमार 20 वर्ष के रूप में की गयी . मृतक के पिता बाढ़ में ही माप-तौल विभाग में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version