स्थानीय युवकों ने पीटा तो इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने की बमबाजी, फायरिंग और तोड़फोड़
पटना : पीरबहोर थाने के बीएम दास रोड के समीप स्थानीय युवक व छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसमें स्थानीय युवकों ने इकबाल हॉस्टल के छात्र अल्तमस का सिर फोड़ दिया और अन्य छात्रों को खदेड़ दिया. इसके बाद अल्तमस को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया और गुस्साये छात्र इकबाल हॉस्टल से अशोक राजपथ […]
पटना : पीरबहोर थाने के बीएम दास रोड के समीप स्थानीय युवक व छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसमें स्थानीय युवकों ने इकबाल हॉस्टल के छात्र अल्तमस का सिर फोड़ दिया और अन्य छात्रों को खदेड़ दिया. इसके बाद अल्तमस को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया और गुस्साये छात्र इकबाल हॉस्टल से अशोक राजपथ पर पहुंचे.
एक सौ से अधिक की संख्या में रहे छात्र हथियार से लैस हो कर उत्पात मचाने लगे और कई दुकानों में तोड़-फोड़ की. इसके साथ ही तीन-चार कार के शीशे फोड़ दिये और राहगीरों के साथ मारपीट की. इसके बाद बीएम दास रोड में तीन बम पटके और चार राउंड फायरिंग करने के बाद निकल गये.
छात्रों ने एक बम पुलिस चौकी पर भी फेंकी. छात्रों के बमबाजी के कारण इलाका दहल गया और लोगाें के बीच अफरातफरी मच गयी. खास बात यह रही कि छात्र उत्पात मचाते रहे लेकिन अशोक राजपथ इलाके में कहीं भी पुलिस गश्ती नहीं दिखी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन कर रही थी. पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
लड़की को लेकर हुआ विवाद व मारपीट
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम इकबाल हॉस्टल के कुछ छात्र एक लड़की से बीएम दास रोड में बात कर रहे थे. इस पर स्थानीय युवकों ने उन लोगों को वहां से जाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई और मारपीट हो गयी.
जिसमें स्थानीय युवक भारी पड़े और छात्र अल्तमस का सिर फोड़ दिया. अल्तमस की पिटाई की खबर इकबाल हॉस्टल भी पहुंची और वहां से हथियार से लैस हो कर एक सौ से अधिक छात्र निकले और अशोक राजपथ पर हंगामा व उत्पात मचाते हुए बीएम दास रोड पहुंचे. जहां बमबाजी व फायरिंग की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.