पटना : तेजस्वी के पास अब सवालों का जवाब नहीं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है. उनसे सवाल पूछा जाये तो वह जवाब देकर थक जायेंगे. आखिर में वे किन-किन सवालों का जवाब देंगे. पूरा बिहार ही नहीं, पूरा देश जानताहै कि उनके […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है. उनसे सवाल पूछा जाये तो वह जवाब देकर थक जायेंगे.
आखिर में वे किन-किन सवालों का जवाब देंगे. पूरा बिहार ही नहीं, पूरा देश जानताहै कि उनके पूरे परिवार ने किस तरह से घोटाले दर घोटाले किये. किस तरह से गरीब जनता को लूटा है. पूरा गैंग बनाकर देश को धोखा दिया है.
बिहार और देश की जनता तेजस्वी के परिवार पर कभी भरोसा नहीं कर सकती है. सिंह ने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि वह चारा किसका था? वह जमीन किसकी है? वह मिट्टी किस का है? वह अलकतरा किसका है? 700 करोड़ रुपये में बनने वाला वह मॉल किसका था? वह बेनामी पेट्रोल पंप किसका है? लगातार जमीन पर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले बिहार के सबसे बड़े जमींदार यह बताएं कि जमीनों के लिए पैसे कहां से आये. कौन सा आपने उद्योग लगाया है?
कौन सा आपने धंधा किया है? कौन सी आपने नौकरी की है? इतनी संपत्ति कहां से आयी ? कैसे आ गयी? उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद एक किसान परिवार से आते हैं. जब उन्होंने राजनीति शुरू की थी, तो वे
अपने भाई के सरकारी क्वार्टर जिसकी लंबाई चौड़ाई 10 बाय 10 थी उसमें रहा करते थे.