बंद के दौरान रोड-रेल जाम करनेवालों पर कार्रवाई
प्रदेश भर में 598 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार पटना : वापपंथी और बंद समर्थक अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान कई स्थानों पर कानून का उल्लंघन किया. कहीं ट्रेन रोकी गयीं तो कहीं जाम लगाया गया. सड़क पर टायरों में आग लगाकर आगजनी की भी घटनाएं हुईं. पुलिस ने कार्रवाई में कोई ढील […]
प्रदेश भर में 598 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
पटना : वापपंथी और बंद समर्थक अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान कई स्थानों पर कानून का उल्लंघन किया. कहीं ट्रेन रोकी गयीं तो कहीं जाम लगाया गया. सड़क पर टायरों में आग लगाकर आगजनी की भी घटनाएं हुईं. पुलिस ने कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी. प्रदेश भर में 598 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे अधिक गिरफ्तारियां सारण में हुई हैं. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीपीआईएमएल समर्थकों ने जहानांबाद में पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और दरभंगा में जानकी पैसेंजर को रोक दिया. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रोका गया.
इसके अलावा नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक और सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर जाम लगा दिया. सीवान में जेपी चौक बबुनियामोड़, और गोपालगंज मोड़ पर कई घंटे जाम रहा. सारण में नगर पालिका चौक, भोजपुर में कोईलवरपुर, सुपौल में चिलौनीधार के पास और पटना में मसौढ़ी मोड़ के पास सीपीआईएमएल और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जाम लगा दिया. पुलिस ने सभी जगह जाम लगाने वालों को खदेड़ दिया.
कहां कितने लोग गिरफ्तार : पटना. संयुक्त वापपंथी पार्टियों द्वारा गुरुवार को बिहार बंद के दौरान जहां भी विधि व्यवस्था को अपने हाथ में लिया पुलिस कड़ा जवाब दिया. पुलिस ने नवादा से 35, कटिहार से 25, सारण से 328 और मधुबनी से 210 लोगों को गिरफ्तार किया. अन्य किसी जिले से गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.