22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑटो का भाड़ा चुकाया और कूद गया गंगा में

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे ऑटो से उतर कर एक अधेड़ ने छलांग लगा दी. पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया. हालांकि, जिस ऑटो से वह उतरा था, उसने उतरने से पहले किराया चुकाया. उसने ऑटो में ही अपना मोबाइल फोन छोड़ दिया. थानाध्यक्ष ओम […]

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे ऑटो से उतर कर एक अधेड़ ने छलांग लगा दी. पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया. हालांकि, जिस ऑटो से वह उतरा था, उसने उतरने से पहले किराया चुकाया. उसने ऑटो में ही अपना मोबाइल फोन छोड़ दिया.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सेतु के पाया संख्या 36 व 37 के बीच में हाजीपुर की तरफ से ऑटो से उतरने के बाद अधेड़ ने चप्पल, कपड़ा व मोबाइल ऑटो में छोड़ दिया. इसके बाद उसने गांधी सेतु से गंगा में छलांग लगा दी. थानाध्यक्ष की मानें तो ऑटोचालक ने मोबाइल, चप्पल, गंजी, गमछा व कपड़ा समेत अन्य सामान सेतु पर तैनात यातायात पुलिस को दे दिया.
पुलिस ने उक्त मोबाइल को लेकर पहले चालू कराया, इसके बाद जब उसकी पड़ताल की, तो पता चला कि आलमगंज थाने के खड़ा कुआं इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय ऑटोचालक नरेश पांडे है. पुलिस ने मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उसका पुत्र मनीष कुमार थाना पहुंचा. जहां कपड़ा व चप्पल समेत अन्य सामान अपने पिता के होने की बात पुलिस को बतायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्र ने पूछताछ में पारिवारिक विवाद में घर से नाराज होने की बात कही है.
इधर, सेतु गिरी स्कॉर्पियो की तलाश में रेस्क्यू आॅपरेशन चला रहे गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने उसकी भी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को भी तलाश गंगा में करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें