Advertisement
पटना पुलिस के जवान की संदिग्ध हालत में मौत
आचार्य किशोर कुणाल के बेटे का था बाॅडीगार्ड पटना : महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल की सुरक्षा में लगे पटना पुलिस के जवान राहुल कुमार सिंह (25 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. राहुल की मौत कैसे हुई है यह साफ नहीं हो पाया […]
आचार्य किशोर कुणाल के बेटे का था बाॅडीगार्ड
पटना : महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल की सुरक्षा में लगे पटना पुलिस के जवान राहुल कुमार सिंह (25 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. राहुल की मौत कैसे हुई है यह साफ नहीं हो पाया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसके मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राहुल ने खुद जहर खाया या साजिश के तहत खिलाया गया या फिर उसकी किसी वजह से तबीयत खराब हुई, इन सब बिंदुओं पर तफ्तीश चल रही है. घटना के बारे में सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया है कि मौत के कारणों पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जानकारी मिलेगी.
एक दिन पहले बहादुरपुर में दोस्त के घर गया था
राहुल सिंह मूल रूप से भोजपुर के बड़हरा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक राहुल बुधवार को पटना के बहादुरपुर इलाके में एक दोस्त के घर गया हुआ था. इस बीच उसके साथ क्या हुआ यह पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन दोस्त के घर ही उसकी तबीयत खराब हुई, उसे मगध अस्पताल में भर्ती
कराया गया था. इसी अस्पताल में आज गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद ही पटना पुलिस की टीम मगध अस्पताल पहुंची और राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिटायर्ड आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र के बॉडीगार्ड की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. बहादुरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने राहुल के उस दोस्त से पूछताछ की है, जिसके घर वह गया था. उसके घरवालों से भी पूछताछ हुई है. मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement