15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह मामला : पति का नाम आने के पत्रकारों के सवाल से बचती दिखीं मंत्री मंजू वर्मा, सुरक्षा कर्मियों ने की धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

पटना : राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पत्रकारों से बचती नजर आयीं. मंत्री के पति का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सामने आने से संबंधित सवाल पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर वह भड़क गयीं. इस मौके पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ […]

पटना : राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पत्रकारों से बचती नजर आयीं. मंत्री के पति का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सामने आने से संबंधित सवाल पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर वह भड़क गयीं. इस मौके पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी की. मालूम हो कि राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के उद्घाटन के मौके पर शामिल होने आयी थीं.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुक्रवार को उद्घाटन होना था. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भी अधिवेशन भवन पहुंची. मौके पर मौजूद पत्रकारों ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में उनके पति का नाम आने पर सवाल पूछा तो वह बचती नजर आयीं. हालांकि, कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने दोबारा सवाल पूछा तो वह भड़क गयीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे जो कहना था, वह कह चुकी हूं. मामले की जांच चल रही है. अब मुझे कुछ नहीं कहना है. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें रोक दिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब दिये बिना ही मंत्री रवाना हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें