कोड वर्ड बदल कर बुलाया जाता था ग्राहकों को

पटना सिटी : अगमकुआं पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट में पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को धंधे से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को यह भी पता चला कि दिल्ली, कोलकाता व नेपाल से युवतियों को धंधे में लाया जाता था. जिस्मफरोशी के अड्डे पर ग्राहकों का कोड वर्ड के तहत बुलाया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 6:21 AM

पटना सिटी : अगमकुआं पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट में पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को धंधे से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को यह भी पता चला कि दिल्ली, कोलकाता व नेपाल से युवतियों को धंधे में लाया जाता था. जिस्मफरोशी के अड्डे पर ग्राहकों का कोड वर्ड के तहत बुलाया जाता था.

दीगर की बात यह है कि पड़ोसियों को इसकी भनक नहीं थी. गिरफ्तार संचालक ने पुलिस के समक्ष कई चौंकानेवाले बयान दिये हैं. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. बताते चलें कि महात्मा गांधी नगर स्थित फ्लैट में शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी कर सेक्स रैकेट का उद्भेदन किया था. इसमें जयपुर से आये ग्राहक, संचालक व दलाल को गिरफ्तार किया गया था,जबकि तीन लड़कियों को बरामद किया था. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में अभी पूछताछ व कार्रवाई चल रही है.

एक माह में तीन रैकेट का उजागर

महज एक माह के अंदर पुलिस ने सेक्स रैकेट के तीन धंधों का खुलासा किया है. इसमें हाइ प्रोफाइल सेक्स धंधे के साथ रेंस्टारेंट में संचालित धंधे का भी उद्भेदन किया गया था. इस वर्ष सेक्स रैकेट से जुड़े मामले में पहली छापेमारी 23 अप्रैल को सुल्तानगंज पुलिस ने महेंद्रू में संचालित फैमिली रेंस्टारेंट में किया था. इसके बाद 20 मई को राजेंद्रनगर स्थित किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया. इसके दस दिन बाद 30 मई को अगमकुआं के महात्मा गांधी नगर में भी सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ, जिसमें तीन युवतियों को छुड़ाया गया. वहीं ग्राहक व संचालक समेत तीन लोग पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version