नहीं होने दिया कोई भी काम

पीयू में छात्रों का प्रदर्शन पटना : एफआइआर वाले छात्रों की डिग्री रद्द करने के फैसले के विरोध में शनिवार को एक बार फिर पटना विवि मुख्यालय पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने नामांकन, चालान काउंटरों व दूर शिक्षा निदेशालय में कामकाज ठप करा दिया. छात्र तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 6:22 AM

पीयू में छात्रों का प्रदर्शन

पटना : एफआइआर वाले छात्रों की डिग्री रद्द करने के फैसले के विरोध में शनिवार को एक बार फिर पटना विवि मुख्यालय पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने नामांकन, चालान काउंटरों व दूर शिक्षा निदेशालय में कामकाज ठप करा दिया. छात्र तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र बार-बार कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन नहीं मिल पाये. कुलपति की जगह प्रॉक्टर प्रो नज्मुज जमां छात्रों से मिलने आये और कुलपति द्वारा जारी किया गया पत्र छात्रों को दिया. छात्रों प्रॉक्टर से सभी छात्रों पर से एफआइआर वापस लेने व डिग्री रद्द करने के निर्णय को भी वापस लेने की बात कहीं. प्रॉक्टर ने कहा कि उनकी बात कुलपति तक पहुंचा दी जायेगी.

पटना कॉलेज से जुलूस निकाला : एआइएसएफ, एआइबीएसएफ, शोधार्थी संघ, छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र राकांपा, छात्र लोजपा, छात्र-युवा अधिकार मंच के बैनर तले प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना कॉलेज से जुलूस निकाला. कुलपति आवास से गुजरने के दौरान वहां भी छात्रों ने अपना आक्रोश जाहिर किया. इसके बाद छात्र मिंटो-जैक्सन छात्रावास होते हुए पटना विवि नामांकन काउंटर पहुंचे. यहां काम ठप कराने के बाद छात्रों का जुलूस डीडीइ की तरफ बढ़ा.

चालान काउंटर एवं डीडीइ में कामकाज बाधित करने के बाद छात्र नेताओं का जत्था पुन: पटना विवि मुख्यालय पहुंचा. आज भी बड़ी संख्या में पुलिसकíमयों को पटना विवि में तैनात किया गया था. छात्रों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलने का समय मांगा है. साथ ही मानवाधिकार आयोग को पत्र भेज न्याय की गुहार लगायी. छात्रों ने विवि को राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी भी दी है. प्रदर्शन का नेतृत्व सुशील कुमार, मोख्तार, स्वदेश कुमार,बबलू सम्राट, मनौवर आलम, धीरज सिंह यादव, राज सिन्हा, अमित सरावगी, प्रभात कुमार, रौशन साहू, गौतम आनंद आदि छात्र नेता कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version