बमबाजी व फायरिंग में तीन युवक गिरफ्तार

पटना : पीरबहोर थाने के बीएम दास रोड में बमबाजी व फायरिंग करने के आरोप में तीन युवकों मो इरशाद, मो अफजल व मो मुतल्लिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये सभी इकबाल हॉस्टल के रहने वाले हैं. गुरुवार की रात इन युवकों ने जमकर बबाल मचाया था. इसके बाद मो फिरोज के बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 5:03 AM

पटना : पीरबहोर थाने के बीएम दास रोड में बमबाजी व फायरिंग करने के आरोप में तीन युवकों मो इरशाद, मो अफजल व मो मुतल्लिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये सभी इकबाल हॉस्टल के रहने वाले हैं. गुरुवार की रात इन युवकों ने जमकर बबाल मचाया था. इसके बाद मो फिरोज के बयान पर पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

लॉ एंड आॅर्डर पुलिस का काम है. हम उसमें क्या कर सकते हैं, जो हाॅस्टल एलॉट नहीं भी है उसमें कुछ अवैध छात्र आकर रहते हैं. बम कहां से आता है यह हमें नहीं पता. यह काम पुलिस का है, जो छात्र आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन ही निबट सकती है. कॉलेज प्रशासन उसमें कुछ नहीं कर सकती.
– प्रो एजाज अली अरशद, प्राचार्य,

Next Article

Exit mobile version