मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना शर्मसार करने वाली, नहीं बख्शे जायेंगे दोषी : सीएम
दो टूक . सीएम ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का किया उद्घाटन, कहा – आरटीएस में होगी शामिल पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौनशोषण की घटना पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मसार करनेवाली है. मामला उजागर होने के बाद से हम आत्मग्लानि […]
दो टूक . सीएम ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का किया उद्घाटन, कहा – आरटीएस में होगी शामिल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौनशोषण की घटना पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मसार करनेवाली है. मामला उजागर होने के बाद से हम आत्मग्लानि के शिकार हो गये हैं. साथ ही उन्होंने दो टूक कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इसकी निगरानी के लिए हाईकोर्ट से अनुरोध किया जायेगा. मुख्यमंत्री अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कैसी मानसिकता के लोग हैं. यह
बेहद ही अफसोसजनक है. इस
घटना में शामिल कोई भी किसी स्तर का होगा,
निजी क्षेत्र में भी छह माह मातृत्व अवकाश के लिए बनेगा कानून –
मुजफ्फरपुर बालिका गृह…
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस मामले की जांच गंभीरतापूर्वक चल रही है. जांच की मॉनीटरिंग के लिए हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से आवेदन किया जायेगा. सीबीआई के पास ही इसकी जांच रहे, लेकिन इसकी मॉनीटरिंग हाईकोर्ट अपने स्तर पर करे, ताकि कोई बच नहीं सके और सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके. इसके लिए हमने महाधिवक्ता को पहले ही कह दिया गया है. डिप्टी सीएम ने भी विधानसभा में इसकी घोषणा की थी.
जांच की निगरानी के लिए हाईकोर्ट से सरकार करेगी अनुरोध
मामले ने सिस्टम में मौजूद लूपहोल को भी उजागर किया है
जब तक हूं समाज सुधार के लिए काम करूंगा
कन्या उत्थान जैसी योजना से तसल्ली होती है तो बालिका गृह की घटना से पीड़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ कन्या उत्थान योजना जैसी योजनाओं से मन में थोड़ी तसल्ली होती है, वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर बालिका गृह जैसी घटनाओं से मन में पीड़ा होती है. कई लोगों का स्वभाव विकृत होता है. कोई पावर का उपयोग पैसा बनाने में करने लगता है, तो किसी का चरित्र ही घृणित हो जाता है. सीएम ने पूरा जोर देते हुए कहा, जब तक हूं, समाज सुधार के लिए काम करूंगा. अपराधी को अदालत में खड़ा करके सजा दिलायी जायेगी, ताकि लोग ऐसा करने से बचे.