पटना : पूर्णिया के रूपौली की जदयू विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे दीपक (21 वर्ष) का शव शुक्रवार की सुबह एनएमसीएच के सामने रेलवे के अप लाइन ट्रैक के पास मिला. उसके सिर के आगे व पीछे चोट के गंभीर निशान थे. कमर के नीचे पैर पर भी एक-दो जगहों से खून बह रहा था. पुलिस ने दीपक के दो दोस्तों ऋतिक रोशन व मृत्युंजय कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बीमा भारती के बयान पर राजेंद्रनगर जीआरपी में दोनों दोस्तों व पूर्व िवधायक शंकर िसंह समेत सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
Advertisement
जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या, एनएमसीएच के पास ट्रैक पर मिला शव
पटना : पूर्णिया के रूपौली की जदयू विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे दीपक (21 वर्ष) का शव शुक्रवार की सुबह एनएमसीएच के सामने रेलवे के अप लाइन ट्रैक के पास मिला. उसके सिर के आगे व पीछे चोट के गंभीर निशान थे. कमर के नीचे पैर पर भी एक-दो जगहों से खून […]
दीपक की मौत के पीछे हैं कई अनसुलझे सवाल –
जदयू विधायक बीमा…
दर्ज की गयी है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक दीपक की कमर पर भी जख्म के गहरे निशान पाये गये हैं. कमर के जख्म को देख कर चाकू लगने की आशंका जतायी जा रही है. शव को देखने से प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. दीपक गुरुवार की रात अपने दोस्त ऋतिक रोशन व मृत्युंजय के लॉज में गया था. वहां से वह बिना अपने दोस्तों को बताये रात में ही बाहर निकल गया था. दोनों दोस्तों की जब तीन बजे रात में नींद खुली तो दीपक को उनलोगों ने कमरे में नहीं पाया. मोबाइल पर रिंग भी की गयी. इसके बाद एक मजदूर ने रिंग होते देख कर फोन को उठाया और उनलोगों को जानकारी दी कि जिसका मोबाइल फोन है, वह मरा हुआ है.
घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह सात बजे राजेंद्रनगर जीआरपी को मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. दीपक के पास से 80 हजार रुपये का आईफोन, एक सिम व लाइटर मिला है. शव मिलने की सूचना मिलने पर विधायक बीमा भारती राजेंद्रनगर जीआरपी पहुंचीं. मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी केएस द्विवेदी को जांच कराने का निर्देश दिया. वहीं, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीआईजी राजेश कुमार, रेल डीआईजी पीएन मिश्रा, एसएसपी मनु महाराज समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और अपने-अपने स्तर पर जांच की. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक बीमा भारती के हार्डिंग रोड 34 ए स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.
एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
दीपक के पिता अवधेश मंडल और मां विधायक बीमा भारती ने हत्या की आशंका जतायी है. दोनों ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज को इसका प्रमुख बनाया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement