कर्नाटक में मारे गये छह बिहारी मजदूरों का शव पटना पहुंचा, CM ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति के दिये निर्देश
पटना : कर्नाटक के कलबुर्गी में एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन के गिर जाने से हुई छह बिहारी मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. वहीं, सभी छह मजदूरों का शव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. मालूम हो कि इन मजदूरों में दो खगड़िया और चार […]
पटना : कर्नाटक के कलबुर्गी में एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन के गिर जाने से हुई छह बिहारी मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. वहीं, सभी छह मजदूरों का शव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. मालूम हो कि इन मजदूरों में दो खगड़िया और चार बेगूसराय के रहनेवाले मजदूर थे.
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के कलबुर्गी में एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी में क्रेन के गिर जाने से मारे गये सभी छह बिहारी मजदूरों का शव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से दो मजदूरों के शव को खगड़िया और चार मजदूरों के शव को उनके घर बेगूसराय भेजा गया. इन सभी मजदूरों की मौत काम करने के दौरान क्रेन के गिर जाने से हो गयी थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्नाटक के कलबुर्गी में सीमेंट फैक्टरी में हुए हादसे में छह बिहारी मजदूरों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने श्रम संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि वे घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर विभागीय प्रावधानों के अनुरूप मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति एवं मुआवजे की राशि के भुगतान की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाये. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों के के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.