पुलिस ने पप्पू के राजभवन मार्च को रोका, पुलिस से हाथापाई, भावुक पप्पू ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से बलात्कार किये जाने को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासी घमसान जारी है. एक ओर राजद नेता तेजस्वी यादव जहां दिल्ली में जंतर-मंतर पर एकदिवसीय धरने पर शनिवार की शाम को बैठेंगे, वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 3:12 PM

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से बलात्कार किये जाने को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासी घमसान जारी है. एक ओर राजद नेता तेजस्वी यादव जहां दिल्ली में जंतर-मंतर पर एकदिवसीय धरने पर शनिवार की शाम को बैठेंगे, वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने पटना में राजभवन मार्च निकाला. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को गर्दनीबाग से राजभवन मार्च निकाला. पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं जुलूस में आगे चल रही थीं. वहीं, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जाप कार्यकर्ताओं को राजभवन जाने से रोक दिया. पुलिस द्वारा जुलूस को रोके जाने से जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद पप्पू यादव वहीं सड़क पर ही बैठ गये. मीडिया को संबोधित करते हुए भावुक होते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार होता रहा. साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग को लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी तीन साल से होने की बात कही. साथ ही कहा कि जानकारी होने के बावजूद कुछ नहीं किया गया. उन्होंने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की. साथ ही समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाने की कोशिश करती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version