पटना : आदर्श व्यक्ति से ही आदर्श समाज की स्थापना संभव
पटना : न्यू पाटलिपुत्र स्थित प्रउत भवन में आयोजित आनंदमार्ग के द्वितीय संभागीय सेमिनार के दूसरे दन आदर्श व इष्ट विषय पर चर्चा हुई. मुख्य प्रशिक्षक आचार्य विमलानंद अवधूत ने कहा कि मनुष्य जो होना चाहता है, वही उसका आदर्श है. इष्ट के संबंध में कहा कि जिस चीज को मनुष्य सबसे अधिक चाहता है, […]
पटना : न्यू पाटलिपुत्र स्थित प्रउत भवन में आयोजित आनंदमार्ग के द्वितीय संभागीय सेमिनार के दूसरे दन आदर्श व इष्ट विषय पर चर्चा हुई. मुख्य प्रशिक्षक आचार्य विमलानंद अवधूत ने कहा कि मनुष्य जो होना चाहता है, वही उसका आदर्श है. इष्ट के संबंध में कहा कि जिस चीज को मनुष्य सबसे अधिक चाहता है, वही उसका इष्ट है. इससे पूर्व सद्विप्रों का नव्य मानवतावाद विषय पर उन्होंने कहा कि एक आदर्श व्यक्ति से ही आदर्श समाज की स्थापना संभव है.
आदर्श मनुष्य व समाज बनाने के लिए अपने-आप को पूर्ण रूप से ठीक करना होगा. अपने मन को विकसित करने के साथ ही अपना आध्यात्मिक उन्नति करेंगे, तभी संगठित होंगे. इस तरह जन-जन को इकट्ठा करके सुसंगठित मानव समाज की स्थापना करना होगा. यही सद्विप्रों का काम है, जो नैतिक नेतृत्व देगा.
सेमिनार में आचार्य परमानंद अवधूत, गोविंदानंद अवधूत, सिद्धविद्यानंदर अवधूत, चिदंबरानंद अवधूत, विनोद व सुभाष सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. सेमिनार में करीब 200 से अधिक साधक भाग ले रहे हैं.