Advertisement
पटना सायंस कॉलेज के सभी छात्रावास हुए आवंटित
पटना : पटना सायंस काॅलेज के सभी छात्रावास आवंटित कर दिये गये हैं. प्रथम चरण में स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का आवंटन हुआ है, अगले सप्ताह स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का भी आवंटन हो जाने की संभावना है. बता दें कि पटना सायंस काॅलेज में कुल पांच छात्रावास है. स्नातक […]
पटना : पटना सायंस काॅलेज के सभी छात्रावास आवंटित कर दिये गये हैं. प्रथम चरण में स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का आवंटन हुआ है, अगले सप्ताह स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का भी आवंटन हो जाने की संभावना है. बता दें कि पटना सायंस काॅलेज में कुल पांच छात्रावास है. स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों का इन सभी छात्रावासों में होता है. रानीघाट स्थित सर सीवी रमण और रामानुजम छात्रावास में प्रथम वर्ष के छात्रों का आवंटन नहीं होता है.
प्रथम चरण के आवंटन में सर सीवी रमण छात्रावास-द्वितीय वर्ष के छात्र-तीस, तृतीय वर्ष-चालीस, फैराडे छात्रावास-द्वितीय वर्ष-चौदह, तृतीय वर्ष-चौदह, कैवेंडिश छात्रावास-द्वितीय वर्ष-चौबीस, तृतीय वर्ष-चौबीस
न्यूटन छात्रावास-द्वितीय वर्ष-बारह तृतीय वर्ष-दो रामानुजम भवन-द्वितीय वर्ष-पंद्रह, तृतीय वर्ष-पंद्रह स्नातक तृतीय वर्ष के कुल पंचानवे छात्र और स्नातक द्वितीय वर्ष के कुल-पंचानवे छात्रों का आवंटन हो चुका है.
प्रतीक्षा सूची में हैं कुछ छात्रों के नाम : कुछ छात्रों का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. स्नातक तृतीय वर्ष के तेइस छात्र और द्वितीय वर्ष के कुल-इक्कीस छात्रों के नाम हैं. छात्रावास में नामांकन की अंतिम तिथि-दस अगस्त तक निर्धारित की गयी है. समय पर छात्रावास आवंटित करने के लिए छात्र नेता लव कुमार ने प्राचार्य एवं छात्रावास अधीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement