17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में आधी रात को पटना में दोस्तों संग निकला था दीपक, ट्रैक पर मौत

पटना/पूर्णिया : जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक राज की मौत की गुत्थी लगभग सुलझ गयी है. घटना वाली रात दीपक के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने पुलिस के सामने जो कुछ कबूल किया है वह चौंकाने वाला है. दरअसल गुरुवार की रात महावीर कॉलोनी, बहादुरपुर में दीपक राज के दोस्त मृत्युंजय कुमार के […]

पटना/पूर्णिया : जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक राज की मौत की गुत्थी लगभग सुलझ गयी है. घटना वाली रात दीपक के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने पुलिस के सामने जो कुछ कबूल किया है वह चौंकाने वाला है. दरअसल गुरुवार की रात महावीर कॉलोनी, बहादुरपुर में दीपक राज के दोस्त मृत्युंजय कुमार के फ्लैट पर

नशे में आधी…
शराब पार्टी हुई थी. दीपक को उसके दोस्तों ने बुलाया था. दीपक अपनी मां को बोला कि वह सुबह घर आयेगा, फिर वह दोस्तों संग पार्टी में शामिल हो गया. पार्टी में दीपक समेत सात लोग थे. रात के करीब ढ़ाई बजे तक पार्टी चली, इसके बाद सिगरेट की तलब लगी. मृत्युंजय, ऋृतिक रौशन, विकास और दीपक पैदल ही रूम से निकले और बाजार समिति, केला मंडी के रास्ते बहादुर बगान होकर आगे बढ़ने लगे. वह कंकड़बाग और पुरानी बाइपास के बीच रेलवे ट्रैक के पास थे,
तभी क्विक मोबाइल के जवान गश्ती करते दिखे. मृत्युंजय कुमार का पुलिस के सामने कबूल किये गये घटनाक्रम की मानें तो नशे में होने के कारण पुलिस को देख कर सभी डर गये. सभी भागने लगे. इस भागा-भागी में दीपक तीनों दोस्तों से बिछड़ गया. मृत्युंजय, विकास और ऋृतिक रौनश भाग कर वापस रूम पर पहुंचे गये, लेकिन दीपक नहीं पहुंचा. सभी रूम में सो गये और सुबह दीपक के मौत की खबर मिली.
दीपक के पांच दोस्त पुलिस हिरासत में छठवें की तलाश जारी
दीपक की मौत के बाद मामले की तफ्तीश तेज हो गयी है. रेल एसपी व एसएसपी मनु महाराज अपनी पूरी टीम के साथ मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. पुलिस ने मृत्युंजय, ऋृतिक रौशन के अलावा उसके तीन और दोस्तों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. अब तक की पूछताछ में दीपक के दोस्तों ने जो कुछ कबूल किया है उससे एेसा लग रहा है कि दीपक की मौत हादसे के कारण हुई है. अाशंका जाहिर की जा रही है कि दीपक रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ा और ट्रेन से टकरा जाने से उसके सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे उसकी मौत हो गयी है.
हत्या के नजरिये से देखें तो दोस्त हैं आरोपों के घेरे में
लेकिन सवाल यह है कि क्या दोस्तों की बात पर 100 प्रतिशत यकीन कर लेना ठीक होगा? हत्या के नजरिये से देखा जाये तो यह भी संभव है कि साजिश के तहत उसके दोस्तों ने किसी के कहने पर उसे बुलाया, शराब पिलायी और आधी रात को उसे मार दिया गया. या फिर ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. सोमवार की सुबह तक रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है. लेकिन, पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों की मानें तो दीपक की मौत सिर के बीचोबीच में लगे गंभीर चोट से हुई है. चाकू या गोली से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. घटना स्थल से ऐसा कोई सबूत भी नहीं मिला है. लेकिन, यह मामला हादसा और हत्या के बीच में लटक रहा है. अगर साजिश के तहत सब कुछ हुआ तो इसके पीछे कौन है, इस सवाल का हल पुलिस को खोजना है.
रंजिश और प्रेम संबंध के तथ्यों को खंगाल रही है पुलिस
पूर्णिया के रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें पूर्व विधायक शंकर सिंह, चंदन सिंह, राजेश मंडल, गुगुल मंडल, संतोष मंडल और दीपक के दोस्तों का नाम शामिल है. आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते शंकर सिंह ने दीपक की हत्या करायी है. यहां बता दें कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के माता-पिता के हत्या का आरोप 2003 में शंकर सिंह पर लगा था. अब परिवार वालों का कहना है कि शंकर और उसके लोगों ने ही दीपक की भी हत्या करायी है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि दीपक अपने गांव के बगल में रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की चंडीगढ़ में रह कर पढ़ाई करती है. उससे शादी कर लिया था, लेकिन दोनों के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. सोशल मीडिया पर दोनों का एक साथ फोटो वायरल होने के बाद दीपक को धमकी मिली थी. इस धमकी को भी दीपक के मौत से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस ने दीपक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाल लिया है. उसकी छानबीन हो रही है.
क्या है मामला
विधायक बीमा भारती के पुत्र दीपक राज की एनएमसीएच के सामने रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह लाश मिली थी. घरवालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गयी है. जबकि, अब तक की छानबीन में पता चला है कि वह घटना वाली रात अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. पटना के एसएसपी मनु महाराज और रेल एसपी एसआइटी के साथ जांच कर रहे हैं.
दोस्त का दावा, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी कर रही जांच
सदमे में बीमा भारती
पूर्णिया : बेटे की मौत के गम में रोते-रोते विधायक बीमा भारती के अब आंसू भी सूख गये पर वे सदमे से उबर नहीं पायी हैं. उनकी आंखे खुली हैं, सबको देख भी रही हैं पर कुछ बोलती नहीं. भिट्ठा स्थित अपने घर में बिछावन पर वे चेतनाशून्य सी
सदमे में बीमा भारती…
पड़ी हुई हैं. हालांकि डाॅक्टर और नर्स लगातार उनके स्वास्थ्य का चेकअप कर रहे हैं, पर स्थिति जस की तस है. भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नवीन कुमार ऊपरोझिया ने बताया कि पल्स
सदमे से उबर…
और बीपी सामान्य है. नींद नहीं होने से थोड़ी परेशानी है, पर यह धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगा.
दीपक के हत्यारे की हो शीघ्र गिरफ्तारी : अवधेश मंडल
रुपौली. विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने सरकार से अपने बेटे के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या में जिन लोगों ने साजिश रची है उसके बारे में पुलिस और सरकार को पता है. श्री मंडल ने कहा है कि उन लोगों ने पहले भी उनके माता-पिता की हत्या कर उनका बसा-बसाया घर उजाड़ दिया था. अब जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तब दुश्मनों ने उनके घर में आग लगाने की कोशिश की. उन्होंने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगायी है और कहा है कि उनका पूरा परिवार अभी भी डरा और सहमा हुआ है. उन्होंने पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें