टीपीएस कॉलेज में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस काॅलेज के सेमिनार हाॅल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. विवि के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अत्यंत खुशी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:23 AM
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस काॅलेज के सेमिनार हाॅल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. विवि के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि इन पदाधिकारियों के अनुभव एवं कार्यशैली से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को उतरोत्तर विकास में मदद मिलेगी. इन सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषय में विशिष्ट पहचान बनाया है.
नवनियुक्त पदाधिकारियों में डाॅ. रंजित कुमार मिश्रा, राजनीतिक शास्त्र विभाग को डीन, समाज विज्ञान, (पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय), डाॅ. छोटे लाल खत्री, अंग्रेजी विभाग को डीएसडब्लू, डाॅ. तनुजा, डाॅ. रूपम, डाॅ. श्यामल किशोर शामिल थे. इस अवसर पर डाॅ. शिवनारायण राम ने मंच का संचालन किया. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डाॅ श्यामल किशोर ने प्रधानाचार्य को टीपीएस काॅलेज के अतिरिक्त, आकेडी काॅलेज, पटना का भी प्रभार मिलने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version