पटना : 88 अनिबंधित प्रोजेक्ट के 34 बिल्डरों को रेरा का नोटिस

बगैर निबंधन जमीन-फ्लैट की बिक्री व प्रचार का आरोप पटना : रियल इस्टेट रेगुलेशन अथाॅरिटी (रेरा) ने जुलाई महीने के दौरान सूबे में चल रहे 88 अनिबंधित प्रोजेक्ट से जुड़े 34 बिल्डरों व प्रमोटरों को नोटिस दी है. रेरा ने पूछा है कि निबंधन कराये बगैर इन प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार व बिक्री करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:34 AM
बगैर निबंधन जमीन-फ्लैट की बिक्री व प्रचार का आरोप
पटना : रियल इस्टेट रेगुलेशन अथाॅरिटी (रेरा) ने जुलाई महीने के दौरान सूबे में चल रहे 88 अनिबंधित प्रोजेक्ट से जुड़े 34 बिल्डरों व प्रमोटरों को नोटिस दी है. रेरा ने पूछा है कि निबंधन कराये बगैर इन प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार व बिक्री करने के लिए क्यों नहीं आप पर कार्रवाई की जाये? अथॉरिटी ने इन बिल्डरों को तयशुदा समय में जुर्माने के साथ निबंधन करा लेने की सलाह भी दी है.
चार महीने में 200 से अधिक प्रोजेक्टों को नोटिस : रेरा के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के बाद पिछले चार महीनों में करीब 200 से अधिक प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डरों को नोटिस दिया गया है. इसका असर भी दिखने लगा है.
इस दौरान करीब 550 से अधिक रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन आवेदन रेरा को मिले. जुलाई महीने में रेरा ने पटना के साथ ही दूसरे जिलों में चल रहे प्रोजेक्ट्स को भी नोटिस भेजा है. इस बार मुजफ्फरपुर, राजगीर, भागलपुर, सासाराम, वैशाली, समस्तीपुर, छपरा, आरा व गया में चल रहे रियल इस्टेट प्रोजेक्ट्स को भी नोटिस दिया गया है.
जमीन प्लॉटिंग करने वालों पर भी नजर : रेरा अब बहुमंजिली भवनों के साथ ही जमीन प्लाटिंग कर बेचने वालों पर भी नजर रख रहा है. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर कृषि भूमि को व्यावसायिक बता कर ऊंची दर पर बेचा जा रहा है. छोटे-मोटे लैंड ब्रोकर के साथ ही बड़े बिल्डर भी इस कारोबार में जुटे हैं. इन लोगों ने रेरा से निबंधन भी नहीं कराया है.
इन प्रोजेक्टों व बिल्डरों को भेजा गया नोटिस
श्री लोकनाथ बाबा होम्स प्रा. लि.
गोल इंफ्राटेक प्रा. लि.
सूर्या डेवलपर्स प्रा. लि.
श्री राम रियल इस्टेट प्रा. लि.
राज कंस्ट्रक्शंस
सूर्या डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रा.लि.
सुप्रिया डेवलपर्स प्रा. लि.
सुपर सिटी बल्डिर्स प्रा. लि.
शालीमार माइलस्टोन इस्टेट प्रा.लि.
पुखराज डेवलपर्स प्रा. लि.
ब्रह्म इंजीनियर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि.
साईं डेवलपर्स
रिडिफाइन लोयला रियलिटी प्रा.लि.
श्रीराम कंस्ट्रक्शंस
औरा कंस्ट्रक्शंस
आकृति बल्डिकॉन प्रा. लि.
अपर्णा आर्किटेक्ट्स इंजीकॉन प्रा. लि.
अनुपमा डेवलपर्स प्रा. लि.
रियलाइज रियलकॉन प्रा. लि.
निशान इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.
टीसीडब्लू रियलिटी प्रा. लि.
पाटलिपुत्रा इंटरप्राइजेज
स्क्वायर वन एसोसिएटस प्रा. लि.
श्री गणेश डेवलपर्स
श्री ओम साईं ग्रुप
साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्टस प्रा. लि.

Next Article

Exit mobile version