13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : प्रयास घरौंदा पुनर्वास संस्था से रातोंरात युवती और महिलाओं को किया गया शिफ्ट

मुजफ्फरपुर की आंच : बिहटा के सदिसोपुर में चल रही संस्था में लगा ताला बिहटा : मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला देशभर में सामने आने के बाद प्रदेश के अल्पावास, सुधार व बाल-बालिका गृहों पर सरकार और प्रशासन की निगाह जम गयी है. इस सूचना के बाद […]

मुजफ्फरपुर की आंच : बिहटा के सदिसोपुर में चल रही संस्था में लगा ताला
बिहटा : मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला देशभर में सामने आने के बाद प्रदेश के अल्पावास, सुधार व बाल-बालिका गृहों पर सरकार और प्रशासन की निगाह जम गयी है. इस सूचना के बाद बिहटा के प्रयास घरौंदा पुनर्वास संस्था में खलबली मच गयी.
रातोंरात बाल गृह में रह रही सभी युवती और महिलाओं को अन्यत्र शिफ्ट करने का मामला प्रकाश में आया है. अचानक संस्था से महिला और युवती को बाहर जाते देख ग्रामीणों में भी हलचल मच गयी और देखते-देखते मामला आग की तरह चारों तरफ फैल गया.
मामले की सूचना पर जब तक लोग संस्था में पहुंच पाते उसके पहले संस्था पूरी तरह से खाली हो चुका था. संस्था में पूर्व से केयर टेकर के रूप में तैनात परमेश्वर राम और धर्मशीला देवी अचानक भीड़ के आक्रोश को देखकर विचलित हो गये.
पहले भी चर्चा में आ चुकी है संस्था : लोगों का कहना था कि इस संस्था में भी आपत्तिजनक कार्य होता है. बीते कुछ साल पूर्व में भी कुछ असामाजिक तत्वों को जमावड़ा होता देख ग्रामीणों ने विरोध किया था, जिसके बाद शोर होने पर संस्था के द्वारा जबर्दस्ती घर में घुसकर मारपीट करने का मामला बिहटा थाना में दर्ज करवाया गया था.
वहीं, करीब वर्ष 2011 में संस्था से आधा दर्जन और वर्ष 2013 में करीब एक दर्जन महिला और युवती अचानक गायब हो गये थे. जिस मामले में बिहटा थाने में लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया था. गायब लड़कियों में में मात्र दो की बरामदगी हुई थी. शेष का आज तक पता नहीं चल पाया है.
केयर टेकर के रूप में तैनात परमेश्वर राम और धर्मशीला देवी का कहना है कि सदिसोपुर के मकान काफी जीर्णशीर्ण हो चुका था. मकान का रिपेरिंग करने के वास्ते सभी लोगों को बीते तीन दिनों पूर्व पटना में शिफ्ट कर दिया गया. संस्थान से महिला को सप्ताह पूर्व हटा लिया गया है, लेकिन लिखित शिकायत बिहटा थाना में शनिवार को दी गयी है .
संस्था का निबंधन चार माह पूर्व हो चुका है समाप्त
इस संबंध में संस्था की जांच कर रहे अनिल कुमार कामत का कहना है कि बिहटा के सदिसोपुर में बीते सात साल से प्रयास भारती संस्था संचालित थी. प्रयास भारती का मुख्य कार्यालय पटना में है. इसकी निदेशक डॉ सुमन लाल हैं जो पटना में रहकर इस संस्था को संचालित करती है. सदिसोपुर में इनका पैतृक घर है. घर पर कोई नहीं रहता है.
घर खंडहर होने पर एक ब्रांच यहां डाल दिया है. जांच में पता चला है कि इनका संस्था का निबंधन चार माह पूर्व समाप्त हो गया है. समय रहते उसका नवीकरण नही करवा सकी हैं. इस संबंध में दानापुर प्रभारी एसडीओ कुमार राकेश ने बताया कि बिहटा प्रखंड के सादिसोपुर स्थित चल रहे प्रयास भारती गृह में अचानक ताला बंद की सूची मिली थी. बाल संरक्षण विभाग के पदाधिकारी की टीम संस्था के कागजात वगैरह की जांच पटना में कर रहे हैं. मामले को गंभीरता से लिया गया है.
चल रही है जांच
थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि चार अगस्त शनिवार को पुनर्वास केंद्र के संचालक सदस्य सीमा कुमारी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है कि इस संस्था में अलग-अलग थानाें और अनुमंडल से महिलाओं को यहां पुनर्वास के लिए वर्षों से भेजा जाता रहा है.
इनमें ज्यादातर मानसिक रोग से ग्रसित महिलाएं रह रही थीं जिनका इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है. अब पटना में भी कई आसरा गृह खोल दिये जा चुके हैं.
यहां रह रहे सभी आठ मानसिक दिव्यांगों को तीन अगस्त को स्थानांतरित किया गया है. सदिसोपुर में अब कोई भी पीड़ित संवासिन नहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें