जहानाबाद में एटीएम से 100 की जगह निकले दो-दो हजार रुपये के नोट

जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की एटीएम से 100 रुपये की जगह दो-दो हजार के नोट निकलने लगे. शुक्रवार की शाम 100 की जगह 2000 का नोट निकलने की बात जैसे ही शहर में फैली वैसे ही रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने आठ लाख 72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 6:55 AM
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की एटीएम से 100 रुपये की जगह दो-दो हजार के नोट निकलने लगे. शुक्रवार की शाम 100 की जगह 2000 का नोट निकलने की बात जैसे ही शहर में फैली वैसे ही रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने आठ लाख 72 हजार रुपये की निकासी कर ली.
ऊंटा सब्जी मंडी के समीप संचालित इंडियन बैंक की शाखा में लगी एटीएम से 100 के जगह 2000 के नोट निकलने लगे. देर रात जब बैंक अधिकारी को इसकी जानकारी हुई तब एटीएम को बंद किया गया. इस संबंध में बैंक के अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि यह एटीएम की सर्विस करने वाले इंजीनियर की गलती से ऐसा हुआ है. एटीएम में नोट रखने के लिए तीन तरह के कैसेट होते हैं. 2000, 500 और 100 रुपये के नोट अलग-अलग कैसेट में रखे जाते हैं. इंजीनियर ने गलती से 100 रुपये वाले कैसेट में 2000 के नोट रख दिये, जिसके कारण 100 की जगह 2000 के नोट निकलने लगे. उन्होंने बताया कि पैसे वापस लेने की कोशिश होगी, जिस समय यह गड़बड़ी हुई उस समय जिनके द्वारा राशि की निकासी की गयी है, उनसे रुपये वापस लेने के प्रयास किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version