पटना : सोना लूटकांड में पटना पुलिस के चार जवानों का हाथ, चार अन्य गिरफ्तार
पटना : सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन यह सोलह आने सच है. पटना में कुछ ऐसे पुलिस वाले हैं जो लूट करने लगे हैं. यह खुलासा सोना लूटकांड के जरिये हुआ है. 13 जुलाई की रात बाकरगंज में हुए इस लूटकांड में पटना पुलिस के चार जवानों के हाथ होने की बात सामने […]
पटना : सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन यह सोलह आने सच है. पटना में कुछ ऐसे पुलिस वाले हैं जो लूट करने लगे हैं. यह खुलासा सोना लूटकांड के जरिये हुआ है. 13 जुलाई की रात बाकरगंज में हुए इस लूटकांड में पटना पुलिस के चार जवानों के हाथ होने की बात सामने आयी है. पुलिस संगठन से जुड़े सिपाही वेद निधि उर्फ लाली समेत चार पुलिस कर्मियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय यह लोग कारबाइन से लैस थे. आरोपित पुलिसकर्मी तो अभी नहीं पकड़े गये हैं, लेकिन लूटकांड का स्क्रिप्ट लिखने वाले चार अन्य लोग गिरफ्तार हो गये हैं
.
पुलिस ने 400 ग्राम सोना, 2.75 लाख कैश बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में बाकरगंज के ज्वेलरी कारोबारी मनोज कुमार स्वार्णकार, चंदन कुमार, श्याम बाबू और सब्जीबाग के रहने वाले शहजाद आलम शामिल हैं. पूछताछ में चारों ने पूरी घटना को सिलसिलेवार बताया है और पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पुष्टि की है. इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि आरोपित पुलिसकर्मियों की तलाश चल रही है, उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया जायेगा, बर्खास्तगी के लिए भी अनुशंसा की जायेगी.