बिहार पुलिस : दारोगा भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, जानें… कब होगा शारीरिक परीक्षा
पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रविवार को दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में 10161 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों की संख्या पदों के सापेक्ष करीब छह गुना अधिक है. सफल अभ्यर्थियों को अब सिर्फ शारीरिक परीक्षा देनी होगी. हालांकि, […]
पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रविवार को दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में 10161 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों की संख्या पदों के सापेक्ष करीब छह गुना अधिक है. सफल अभ्यर्थियों को अब सिर्फ शारीरिक परीक्षा देनी होगी. हालांकि, अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनेगी.
इस साल 11 मार्च और 15 अप्रैल को दो बार प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 29,359 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. 22 जुलाई को पटना के 44 सेंटरों पर मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. हालांकि, मुख्य परीक्षा में 1258 (4.4 फीसदी) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. मुख्य परीक्षा 28100 अभ्यर्थियों ने दी. इसमें सफल 10161 अभ्यर्थियों को सितंबर में आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा केवल पास करनी होगी. शारीरिक परीक्षा में चार स्पर्धाएं दौड़, ऊंची और लंबी कूद एवं गोला फेंक होंगी.
किस वर्ग में कितने हुए चयनित
एससी (पुरुष / महिला ) – 1230
एससी महिला – 570
एसटी – (पुरुष / महिला ) – 36
एसटी महिला – 18
अति पिछड़ा वर्ग(पुरुष / महिला ) – 1158
अति पिछड़ा वर्ग महिला 618
पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला ) -684
पिछड़ा वर्ग महिला 348
अति पिछड़ा महिला (तीन फीसदी) – 288
सामान्य (पुरुष / महिला ) – 3672
सामान्य महिला – 1680
पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा
दौड़- छह मिनट में एक मील
लंबी कूद – 12 फुट
ऊंची कूद – चार फुट
इसके अलावा गोला भी फेंकना होगा.
महिला वर्ग की शारीरिक परीक्षा
दौड़- छह मिनट में एक किमी.
लंबी कूद – 09 फुट
ऊंची कूद – 03 फुट
इसके अलावा गोला भी फेंकना होगा.