पटना : पीएमसीएच में भर्ती सन्नो के चेहरे पर अब भी सूजन धीरे-धीरे खा रही है खिचड़ी, देखने पहुंचे पप्पू यादव
पटना : पीएमसीएच में भर्ती सन्नो के चेहरे में सूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन में सन्नो की थोड़ी तबीयत भी खराब हो गयी थी. लेकिन, दवा के बाद सुधार आ गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सन्नो के चेहरे में अभी सूजन बना हुआ है. […]
पटना : पीएमसीएच में भर्ती सन्नो के चेहरे में सूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन में सन्नो की थोड़ी तबीयत भी खराब हो गयी थी. लेकिन, दवा के बाद सुधार आ गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सन्नो के चेहरे में अभी सूजन बना हुआ है. उसे कम करने के लिए डॉक्टर दवा दे रहे हैं. हालांकि, धीरे-धीरे उसकी तबीयत में सुधार जारी है. रविवार को उसे लिक्विड पदार्थ खाने को दिया गया. वह धीरे-धीरे खिचड़ी भी खा रही है.
गौरतलब है कि मुंगेर जिले में तीन साल की छोटी बच्ची सन्नो घर के पास खुदे बोरवेल में गिर गयी थी. 30 घंटों के बचाव अभियान के बाद उसे बोरवेल से निकाल लिया गया था. इस दौरान उसे चोट लग गयी थी. बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच के शिशु वार्ड स्थित आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
सन्नो को देखने सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे
सन्नो को देखने के लिए रविवार को सांसद पप्पू यादव शिशु वार्ड पहुंचे और उसके परिवारवालों से पूछताछ की. साथ ही डॉक्टरों से जानकारी ली. परिजनों को आश्वासन दिया कि बेहतर इलाज की जरूरत होगी, तो उसे दिल्ली व मुंबई आदि बड़े शहरों में इलाज कराने को तैयार हूं.
जिस वक्त सांसद पप्पू यादव शिशु वार्ड में थे उस दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था चल रही थी. बेहतर सफाई व्यवस्था देख सांसद ने अधीक्षक की सराहना की. वहीं पप्पू यादव ने मरीजों को नि:शुल्क मिलने वाले खाने की क्वालिटी पर सवाल खड़ा कर दिया है.