पटना : राजद अपने मैनिफेस्टो में शामिल करे छेड़छाड़ की घटना : संजय सिंह
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद अपने मैनिफेस्टो में छेड़छाड़ को शामिल कराये. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी के बयान से साफ हो गया की राजद कैसी पार्टी है? तिवारी जी के अनुसार 19 साल से कम उम्र […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद अपने मैनिफेस्टो में छेड़छाड़ को शामिल कराये.
उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी के बयान से साफ हो गया की राजद कैसी पार्टी है? तिवारी जी के अनुसार 19 साल से कम उम्र के युवा छेड़छाड़ कर सकते हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राजद नेता शिवानंद तिवारी मौका परस्त नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको सही स्थिति में ला दिया है.
1998 में समता पार्टी से एमएलए बनवाया, फिर 2008 में जदयू के तरफ से राज्यसभा सांसद बना कर देश के उच्च सदन में भेजा. नीतीश कुमार की बदौलत ही शिवानंद तिवारी पोलिटिकल सर्वाइव कर पाये थे. पर वे किसी के नहीं हो सकते हैं. अपने लाभ के लिए शिवानंद तिवारी जैसा व्यक्ति किसी स्तर तक जा सकता है. तिवारी के बारे जब इतिहास में थोड़ी चर्चा होगी तो उन्हें आस्तीन के सांप के रूप में जाना जायेगा.