पटना : हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा अशोक राजपथ

पटना सिटी : टोलियों में जलाभिषेक के लिए निकले शिवभक्तों के जयघोष हर-हर महादेव, बोलबम से रविवार की शाम अशोक राजपथ व महात्मा गांधी सेतु गूंज रहा था. दरअसल खुशरूपुर प्रखंड के बैकठपुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पैदल भक्तों का जत्था नाचते-गाते व भजन-कीर्तन करते अशोक राजपथ से जा रहा था. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 9:09 AM
पटना सिटी : टोलियों में जलाभिषेक के लिए निकले शिवभक्तों के जयघोष हर-हर महादेव, बोलबम से रविवार की शाम अशोक राजपथ व महात्मा गांधी सेतु गूंज रहा था. दरअसल खुशरूपुर प्रखंड के बैकठपुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पैदल भक्तों का जत्था नाचते-गाते व भजन-कीर्तन करते अशोक राजपथ से जा रहा था. इधर, सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक को निकली टोली के जयघोष से गांधी सेतु भी गूंज रहा था.
फतुहा/खुसरूपुर. समसपुर त्रिवेणी संगम गंगा घाट से रविवार को श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को सिद्धनाथ धाम (बराबर पहाड़) जहानाबाद स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए हजारों डाकबम कावरियों ने गंगाजल उठाया.
विदित हो कि फतुहा-इस्लामपुर, कुड़वा खिजरसराय के रास्ते बराबर पहाड़ स्थित सिद्धनाथ धाम पर लगभग 70 किमी की पैदल यात्रा कर जलाभिषेक के लिए जाते हैं.
जल उठाने के लिए पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया जिलों के लोग भारी संख्या में फतुहा के त्रिवेणी संगम घाट पहुंचते हैं. प्रत्येक रविवार को भागलपुर के सुल्तानगंज के जैसा नजारा रहता है. इधर, दूसरी ओर बैकठपुर स्थित गौरीशंकर मंदिर स्थित बाबा भोले नाथ पर जलाभिषेक के लिए फतुहा से लगायत खुसरूपुर के गंगा घाटों पर शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version