पटना : 9.75 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा

पटना : पोलियो मुक्त अभियान के दौरान जिले में नौ लाख 75 हजार आठ सौ 88 बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायी जायेगी. इसके लिए 2951 टीम जिले के लगभग 1286815 घरों का भ्रमण कर, बच्चों को दवा देगी. रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल से इस अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 9:29 AM
पटना : पोलियो मुक्त अभियान के दौरान जिले में नौ लाख 75 हजार आठ सौ 88 बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायी जायेगी. इसके लिए 2951 टीम जिले के लगभग 1286815 घरों का भ्रमण कर, बच्चों को दवा देगी. रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल से इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी बेबी इहिता के साथ रीता कुमारी,नैना कुमारी,कुसुम कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,मनीषा कुमारी मोहम्मद अकीब एवं शशि कुमार सहित दर्जनों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी.
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सिविल सर्जन प्रमोद झा को निर्देश दिया कि पांच अगस्त से नौ अगस्त तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान में पटना जिले चलाना जाना है. इसकी तैयारी ठीक रहे. प्लस पोलियो अभियान के लिए 7751 टीका कर्मी, 1239 पर्यवेक्षक, 283 कोल्ड चैन, 214 डिपो, 76000 ओपीवी वायल को उपलब्ध कराया गया है. कार्यक्रम में इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावे सिविल सर्जन प्रमोद झा, गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version